नलवाड़ मेले का अतिरिक्त उपायुक्त ने किया विधिवत समापन 

--Advertisement--

धर्मपुर/मंडी – अजय सूर्या

चार से नौ अप्रैल तक आयोजित छः दिवसीय नलवाड़ एवं देवता मेला धर्मपुर का आज विधिवत समापन झंडा को ससम्मान उतार कर अतिरिक्त उपायुक्त मंडी रोहित राठौर ने धर्मपुर में किया। मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम धर्मपुर जोगिंदर पटियाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा उन्हे शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने मेला आयोजन बारे विस्तृत जानकारी दी।

इससे पूर्व शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना तथा पगड़ी रस्म करने तथा 22 देवताओं को नजराने के रूप में ग्यारह हजार रूपये प्रत्येक प्रदान करने के उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त ने बाबा कमलाहिया, शीतला माता व सकरैणी माता व अन्य देवी देवताओं की अगुवाई में शहर से होकर मेला  स्थल तक जलेब में भाग लिया।

इस अवसर पर जन सम्बोधन में उन्होंने उपस्थित लोगों की सुख समृद्धी की कामना की तथा नलवाड़ एवं देवता मेले की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं की पवित्र धरती है, यहाँ प्रति बर्ष आयोजित किए जाने  वाले मेले प्राचीन लोक संस्कृति को संजोए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं तथा ये लोगों में तालमेल पैदा करते हैं व लोग अपनी सभ्यता और संस्कृति से रूबरू होते हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मेले और त्यौहार अपने में अनूठे हैं और ये राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत व देव परम्परा को संजोये हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेलों की पुरातन परम्पराओं को भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित रखा जाना चाहिए कयोंकि यह हमारी पहचान की पुष्टि करती हैं ।

उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज भी हमारे प्रदेश में मेलों व उत्सवों के प्रति उत्साह और जुड़ने की जिज्ञासा लोगों में देखने को मिलती है। मंडी जनपद में महाशिवरात्रि, लघु शिवरात्रि सहित अनेक मेलों का आयोजन होता है, जिनमें देवी देवता एकत्रित होकर देवमय माहौल बना देते हैं। उन्होंने मेला कमेटी को भी भव्य आयोजन की बधाई दी।

रोहित राठौर ने आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेने का भी आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जहां वर्ष 2019 के आम लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत के आधार पर हिमाचल प्रदेश पूरे देश में दूसरे नंबर पर रहा है तो वहीं उम्मीद व्यक्त की कि इस बार भी प्रदेश के मतदाता पर बढ़ चढ़ कर मतदान में सहभागिता  दिखाएंगे तथा शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करेंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त मंडी ने छह दिवसीय मेले में मेला कमेटी द्वारा आयोजित मटका फोड़, रस्सा कशी, म्यूजिकल चेयर, एकल गान, सामूहिक गान व अन्य प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागीओं विभिन्न महिला मंडलों की विजेता महिलाओं को समृति चिन्ह व इनाम राशि दे कर पुरस्कृत किया तथा अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर तहसीलदार धर्मपुर दौलत राम, तहसीलदार संधोल ओशीन शर्मा, बीड़ीओ धर्मपुर विवेक गुलेरिया, नायब तहसीलदार मंडप ओम सीखा शर्मा, अधिकारी तथा कई गण्यमान्य लोग तथा भारी तादाद में लोग उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...