नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर लंज, मनेई, हारचक्कियां में लड्डू वांटकर व पटाखे फोड़कर किया खुशी का इजहार।
लंज – निजी संवाददाता
नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का नेता चुने जाने और अठारहवीं लोकसभा में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के फिर से सरकार बनाई व आज प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है।
इस खुशी में लंज, हारचक्कियां व शाहपुर भाजपा मंडल ग्राम केंद्र मनेई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार किया।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने पर उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया, बधाइयां देकर जीत का जश्न मनाया।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश करने से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया, बधाइयां देकर भाजपा की जीत का जश्न मनाया।
भाजपा कार्यकर्ता ओंकार ने कहा कि फिर मोदी सरकार का बनना यह दर्शाता है की देश की जनता महिला, गरीब, किसान और नौजवान के उत्थान को और तेजी से आगे बढ़ाएगी।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना है। भाजपा देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है व प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है।
उधर, कृपाल सिंह संधू, भाजपा जोन प्रभारी ने कहा कि देश की जनता को पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा है देश भर की जनता ने एक समर्थ शक्तिशाली विकसित और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना है।
देश भर की जनता ने एक समर्थ शक्तिशाली विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए भाजपा को वोट दिया है एनडीए की सरकार ने सुशासन विकास एवं गरीबों की गरीबी हटाने का कार्य किया है वह कार्य निरंतर जारी रहेगा।