शाहपुर – कोहली
नगर पंचायत शाहपुर में गृहकर के खिलाफ नप की पूर्व अध्यक्षा व वार्ड नम्बर 2 की पार्षद ऊष्मा चौहान ने नप द्वारा भारी भरकम टेक्स वसूलने की शुरू की गई प्रक्रिया को अनुचित ठहराया है। उनका कहना है कि जब नगर पंचायत लोगों को मूलभूत सुविधाएं ही उपलब्ध नहीं करवा पाई है तो ऐसे में यह टेक्स बसूलना लोगों के साथ अन्याय है।
ऊष्मा चौहान ने आज एसडीएम शाहपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि जब तक नप क्षेत्र में लोगों को सुविधाएं मुहैय्या नहीं करवा दी जातीं तब तक टेक्स में छूट दी जाए। उन्होंने नप द्वारा लोगों को कर वसूली हेतु दिए गए नोटिस पर भी प्रश्न उठाया है।
ऊष्मा चौहान का कहना है कि शाहपुर नगर पंचायत की अधिसूचना सितम्बर 2020 में हुई थी तथा 2021 शुरुआत हुई जबकि नप में दो वर्ष के लिए टेक्स में छूट का प्रावधान था। उन्होंने कहा कि यह टेक्स अप्रैल 2023 से लिया जाना था परन्तु नप ने टेक्स वसूली के नोटिस में यह अवधि अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक दर्शाई है जो सरासर नियमों का उलंघन है।
पूर्व नप अध्यक्षा ने कहा कि एक वर्ष का अतिरिक्त कर वसूलना गैर कानूनी है। सीएम को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि नप के सभी पार्षद पूरी मेहनत, लग्न व ईमानदारी से लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हैं, इसलिए जब तक लोगों को सुविधाएं नहीं दी जातीं तब तक टेक्स में छूट प्रदान की जाए।