ज्वाली- अनिल छांगू
नगरोटा सूरियां में मंगलवार को जवाली थाना के प्रभारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शराब के ठेकों पर बोतल पर लगे कंपनी के लेबल तथा शराब की चेकिंग की। इस दौरान नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार राणा भी साथ रहे।
गौरतलब है कि जहरीली शराब कांड के चलते सरकार ने पूरी तरह से शिकंजा कसा हुआ है और अब हर जगह पुलिस द्वारा शराब ठेकों तथा बीयर बार पर चेकिंग की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की कोई मिलावटी शराब या अन्य कोई ऐसी गलत कंपनी की बिना लेबल मिलावटी शराब न हो, पुलिस द्वारा ठेके पर रखे सभी लेवल सहित शराब की चेकिंग की।
इसके अलावा पुलिस ने यातायात के नियमों का भी विशेष चेकिंग की और 15 लोगों के चालान किए तथा उनसे 7500 रुपए जुर्माना वसूल किया।