नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर
राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया इस रैली में विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ति का संदेश दिया। इस रैली को प्राचार्य अरुण चंद्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह रैली सड़क सुरक्षा क्लब के समन्वयक राजेश कुमार के द्वारा व अन्य क्लबों से संयोजकों के सहयोग से आयोजित की गई जिसमें एनएसएस, प्रहरी क्लब, रोवर एंड रेंजर क्लब, इको क्लब और करियर गाइडेंस और प्लेसमेंट सेल भी शामिल रहे। इसका उद्देश्य जन सामान्य को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करना था।
इसके अतिरिक्त आज का युवा जो लगातार नशे की गिरफ्त में पड़ता जा रहा है उसको जागरूक करना भी इस रैली का उद्देश्य रहा। विद्यार्थियों ने दो विषयों पर पृथक पृथक संदेश दिया। इस रैली में महाविद्यालय के लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति संबंधी नारे लगाकर जन सामान्य को जागरूक किया।
सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा; जितनी भी कम हो दूरी हेलमेट है जरूरी, fast drive last drive, जन जन को जगाना है नशा मुक्त भारत बनाना है, नशे को भगाना है खुशहाली को लाना है जैसे नारों से लोगों को सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ति का संदेश दिया।
सड़क सुरक्षा क्लब महाविद्यालय में लगातार विद्यार्थियों को जागरूक करता रहता है तथा विद्यार्थियों के माध्यम से समाज को जागरूक करता है। लेकिन इस बार महाविद्यालय के छात्रों ने सड़क सुरक्षा के साथ साथ नशा मुक्ति का भी संदेश दिया।
ये रहे उपस्थित
इस उपलक्ष पर महाविद्यालय के प्राचार्य अरुण चन्द्र, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो केवल कुमार शर्मा, प्रो अजय कुमार, प्रो अनुरागिनी, प्रो प्रवीर धीमान, डॉ पुष्पा यादव, प्रो काकू राम मन्हास, प्रो नेहा चौधरी, डॉ राजेश, प्रो आशीष, प्रो युवराज, प्रो रंजीत, प्रो अभिषेक, प्रो नीलकमल, प्रो विकास, प्रो विशाल, लिपिक राजेश शर्मा व कुशल भी मौजूद रहे।