नगरोटा में आयोजित मेडिकल कैंप में 597 लोगों का निशुल्क चेकअप

--Advertisement--

51 स्वयंसेवियों ने किया रक्तदान, 73 दिव्यांगों को वितरित किए उपकरण, महिलाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य को लेकर किया जागरूक, जरूरतमंदों के लिए बेहतरीन कार्य कर रही रेडक्रास सोसाइटी: अरूण

नगरोटा- राजीव जस्वाल

विधायक अरूण कुमार ने कहा कि जिला रेडक्रास सोसाइटी निर्धन तथा जरूरतमंद लोगों की मदद की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। शनिवार को नगरोटा बगबां में जिला रेडक्रास सोसाइटी द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप का शुभारंभ करते हुए विधायक अरूण कुमार ने कहा कि सभी नागरिकों को रेडक्रास सोसाइटी के साथ जुड़कर मानव सेवा के प्रकल्प को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके।

इससे पहले उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला रेडक्रास सोसाइटी के माध्यम से कई सामाजिक प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रास सोसाइटी जिला भर में मेडिकल कैंपों के आयोजन के साथ साथ दिव्यांग लोगों को उपकरण भी उपलब्ध करवा रही है इसके साथ ही गरीब तथा जरूरतमंद लोगों को समय समय पर उपचार के लिए आर्थिक मदद भी उपलब्ध करवाती है।

उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला रेडक्रास सोसाइटी के सामाजिक प्रकल्पों के विस्तारीकरण के लिए भी कार्ययोजना तैयार की गई है। इस अवसर पर डा निधी जिंदल ने महिलाओं को स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी तथा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से महिलाओं के लिए उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

उपमंडलाधिकारी शशि पाल नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 597 लोगों का निशुल्क चेकअप किया गया। नगरोटा में आयोजित मेडिकल कैंप में जिला  रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से   20 व्हील चेयर 28 कान की मशीने, एक स्मार्ट चेयर , 6 वॉकर, 4 सी पी चेयर, 2 एल्बो क्रेचएस सहित 73  दिव्यांग जनों को आवश्यकता अनुसार सामान उपलब्ध करवाया गया।

उन्होंने बताया कि विभिन्न स्वयम सेवी संगठनों व लोगों ने लगभग एक लाख पचहतर हजार रुपये की सहयोग धनराशि उपायुक्त के माध्यम से जिला रेड क्रॉस सोसाइटी को सौंपी। इस अवसर पर मेडिकल कैंप भी आयोजित किया गया जिसमें 51 स्वयंसेवियों ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर विधायक अरुण मेहरा की पत्नी  मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता , जिला कार्यक्रम अधिकारी , जिला आयुर्वेद अधिकारी सहित  उपमंडल नगरोटा बगवां के विभिन्न अधिकारी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...