नंदपुर भटोली में एक्स सर्विसमैन ने उठाया खौफनाक कदम, घर में इस हालत में मिला शव

--Advertisement--

देहरा – शिव गुलेरिया

कांगड़ा जिला के तहत पुलिस थाना हरिपुर के अंतर्गत आते नंदपुर भटोली गांव में एक एक्स सर्विसमैन ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उक्त व्यक्ति ने गत रात्रि ने यह खौफनाक कदम उठाया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान स्वरूप सिंह रंधावा (61) पुत्र सागर सिंह रंधावा निवासी नंदपुर के रूप में की गई है। वह पिछले कुछ दिनों से घर में अकेला रह रहा था और उसकी घर में किसी से बनती नहीं थी। उसकी पत्नी भी पिछले कुछ दिनों से घर में नहीं थी।

उक्त व्यक्ति ने गत रात्रि घर में लकड़ी के दासे से रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह जब पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने उसे फंदे पर लटके हुए देखा तो पंचायत प्रतिनिधि को सूचित किया। पंचायत प्रतिनिधि ने इस घटना के बारे में पुलिस थाना हरिपुर में जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस थाना हरिपुर से थाना प्रभारी मनजीत सिंह मनकोटिया के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची व छानबीन शुरू की। इस दौरान डीएसपी देहरा अनिल कुमार भी मौके पर पहुंचे थे। जांच अधिकारी एएसआई अनूप कुमार ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करने के उपरांत देहरा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बताया जा रहा है कि स्वरूप सिंह शराब पीने का आदी था। गौरतलब है कि गत दिनों उक्त व्यक्ति पर उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट व लड़ाई-झगड़े का आरोप भी लगाया था, जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में भी लिया था।

डीएसपी देहरा अनिल कुमार के बोल

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का देहरा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में ला रही है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सहकारिता विभाग में खाली चल रहे 900 पदों को भरने का विचार

शिमला, 04 दिसंबर - नितिश पठानियां  उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री...

नाहन मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, 7 MBBS छात्र निलंबित, 5.25 लाख जुर्माना

सिरमौर - नरेश कुमार राधे  डॉ. वाईएस परमार राजकीय मेडिकल...