ब्यूरो – रिपोर्ट
हिमाचल की राजधानी शिमला में बैंक खाते से धोखाधड़ी करके लोन निकालने का मामला सामने आया है।
न्यू शिमला निवासी मोहित गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए वॉल्वो बस खरीदने के लिए बैंक से लेना चाहता था।
लेकिन जब लोन के लिए बैंक पहुंचा तो उसके खाते में पहले से ही किसी अज्ञात ने दो लोन खाते चला दिए। मोहित गुप्ता ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैंक अकाउंट से बिना जानकारी के लोन निकाल लिया।
बैंक ने पात्रता का पता लगाने के लिए उसके क्रेडिट स्कोर / रेटिंग की जांच की, जिसमें यह पाया गया कि इसके पहले से ही 2 लोन खाते चले हुए हैं।
एक लोन खाता जिनका अकाउंट 5002956411 वाणिज्यिक वाहन ऋण रुपए 21,97,000 और इसके अलावा अन्य खाता संख्या 5002956513 में भी इतना ही वाणिज्यिक गाड़ी लोन लिया गया है।
लोन कैसे अप्लाई किया, जिसके बाद मोहित गुप्ता ने इस बारे में बैंक को भी जानकारी दी है। इस लोन में उक्त शिकायतकर्ता का नाम लिखा हुआ है।
फिलहाल पुलिस ने केस एफआईआर नंबर 52/2022, आईपीसी की धारा 420 , 465 , 467, 468 ,471,409,120 (बी) न्यू शिमला में दर्ज किया गया है।
इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल संजीव कर रहे हैं। अब पुलिस इस मामले में बैंक के अधिकारी से पूछताछ करेगी।
बता दे कि इससे पहले भी शिमला के एक प्राइवेट बैंक में इस तरह की धोखाधड़ी का मामला सामने आ चुका है।