काँगड़ा – राजीव जस्वाल
आज दिनांक 31 में 2025 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमाना बाद में अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस स्कूल प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया।
सबसे पहले प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं ने तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के विषय में चर्चा की, इसके बाद स्कूल में गठित एंटी ड्रग प्रहरी क्लब द्वारा उनके साथ स्कूल में गठित एनएसएस यूनिट द्वारा एक स्कूल परिसर से होते हुए पंचायत घर तक छात्र-छात्राओं ने नशे के विरोध में रैली का आयोजन भी किया।
बाद में छात्र-छात्राओं को एक हाल में इकट्ठे करके नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में अध्यापकों एवं प्राध्यापकों ने विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को पर्सनल हाइजीन के बारे में जानकारी दी गई, छात्र-छात्राओं के बीच पोक्सो एक्ट के बारे में चर्चा की गई।
इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य एकता गौतम ने भी बच्चों को संबोधित किया, इस अवसर पर एंटी ड्रग क्लब के सभी सदस्यों ने भाग लिया। एंटी ड्रग के नोडल अधिकारी प्रवक्ता राजीव ने भी अपने विचार रखें। एनएसएस प्रभारी सुरजीत सिंह ने बच्चों को विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए।