धीरा वासियों ने रोड के निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रति रोष प्रदर्शन किया।

--Advertisement--

पठानकोट, भूपिंद्र सिंह राजू:-

जिला पठानकोट के धीरा वासियों ने किया पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रति रोष प्रदर्शन किया गया। यह रोष प्रदर्शन उनके द्वारा स्थानीय रोड धीरा के निर्माण को लेकर किया गया। इस पर स्थानीय लोगों ने कहा कि पठानकोट विधायक अमित विज द्वारा हमें रोड बनने से पहले आश्वासन दिया गया था कि रोड को इसी लेवल पर तैयार कर लोगों को आने-जाने की सुविधा हेतु बनाया जाएगा मगर ठेकेदार द्वारा 100 मीटर पर खुदाई कर रोड को नीचा किया गया बाकी जगह पर अधिक मटेरियल डालकर रोड को ऊंचा कर दिया जिससे दुकानदारों और रोड के किनारे बने घरों एक से डेढ़ फीट गहरे हो गए।

दुकानदारों का कहना है कि बरसात के मौसम में पानी जो उनकी दुकानों में जाएगा और उनके समान को नुकसान पहुंचाएगा इसकी जिम्मेदारी क्या विभाग लेगा इस विषय पर और अधिक बात करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि करोना से हमें बाद में कोई नुकसान होगा मगर पहले हमें धूल मिट्टी से बीमारी हो सकती है इससे स्थानीय लोगों के व्यापार में भी कमी आई है। उन्होंने यह कहा कि रोड के साथ बने नाले का पानी लोगों की प्लाटों में जा रहा है जिससे मच्छर मक्खियां और बीमारियां होने का अधिक आशंका बनी रहती है साथ ही लोगों ने बताया कि यह रोड बनाया गया है.

इस पर डाले मटेरियल में वाहनों के आने-जाने से बहुत अधिक धूल मिट्टी लोगों के घरों और लोगों के शरीर के अंदर जा रही है उन्होंने विभाग को संज्ञान देते हुए कहा है कि वह नियमित रूप से पानी का छिड़काव भी करें जिससे कि लोग धूल मिट्टी से बच सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि रोड किसी स्थान पर चौड़ा और किसी स्थान पर कम बनाया गया है। और साथ ही रोड के दोनों तरफ बरम ना होने से वी परेशानी का कारण बन सकते हैं पैदल आने वाले राहगीरों को।

इसे भी कॉन्ट्रैक्ट सूची के अनुसार तैयार करें। और साथ ही धीरा से लगभग 2 किलोमीटर बना यह रास्ता ना तो किसी गांव के साथ लगता है और ना ही किसी पुल के साथ जुड़ता है स्थानीय लोगों का कहना है कि यह रास्ता एक पहेली नुमा रास्ता बनाया जा रहा है जो की विभाग की मिलीभगत से बन रहा है।

इस मौके पर संजय सिंह, साहिल महाजन, मुकेश शर्मा, बीटा बैटनरी शॉप, अभी, तरसेम हंसराज गुप्ता, मनप्रीत सिंह ,सुभाष मन्हास सनी, जनक, प्रभाकर कटोच, किशन सिंह, गोपाल शर्मा, परसोत्तम ,रजिंदर कुमार, राजेश सलारिया, विश्वनाथ शर्मा अमित रिहान, आदि दुकानदार एवं धीरा वासी उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...