शाहपुर- नितिश पठानियां
भाजपा मण्डल शाहपुर के संयोजक पूर्व प्रधान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, विजय कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य विद्या देवी ने माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दिल की गहराइयो से धन्यवाद किया कि जिस मांग को उन्होंने जिला परिषद रहते बार-बार सदन में उठाया व् बाद में ब्लॉक समिति रैत के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार ने भी बिजली विभाग द्वारा मीटर के रेन्ट का विरोध किया था। पीढ़ियों से लगा बिजली विभाग के मीटर की कितनी कीमत है कि किराया खत्म नहीं होता।
शाहपुर विधान सभा के धारकंडी क्षेत्र के वर्तमान में पांच विद्युत परियोजना काम कर रही है। लेकिन एक दिन वारिश हो जाने पर, सप्ताह तक बिजली नहीं आती। लोगों के मोबाइल तक नहीं चलते। जिससे यह क्षेत्र बिलकुल कट हो जाता है। जिस कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
धारकण्डी के जल का दोहन हो रहा था और इस क्षेत्र को बिजली फिर भी सही ढंग से नही मिलती थी। माननीय मुख्यमन्त्री ने धारकंडी की समस्या को समझते हुए पूरे प्रदेश के मीटर रेन्ट माफ कर दिए और धारकण्डी Sub Station को 4.50 करोड़ रूपए प्रदान करके पूरे धारकण्डी क्षेत्र में बिजली की समास्या का समाधान भी कर दिया।
जिसके लिए माननीय मन्त्री सरवीन चौधरी और माननीय मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर का दिल की गहराई से हार्दिक अभिनन्दन।