हिमखबर डेस्क
विदेशी पर्यटकों को क्रिकेट स्टेडियम और धर्मशाला के पहाड़ खूब भाये। भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के पहले दिन लोगों को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम का नजारा बहुत मनमोहक लगा। इसके साथ ही कुछ लोग ऐसे भी थे जो पहली बार भारत आए हैं।
स्टेडियम में विदेशी पर्यटकों ने न केवल स्टेडियम की तारीफ की, बल्कि स्टेडियम में मिलने वाली सुविधाओं की भी जम कर तारीफ की। उन्होंने लोगों के व्यवहार की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां के लोग काफी अच्छे और साफ दिल के हैं।
मैच के दौरान बाहरी पर्यटकों ने धर्मशाला के मौसम और बर्फ से लकदक धौलाधार पर्वत की भी बहुत तारीफ की है। वहीं सेल्फी के साथ कई पर्यटकों ने यहां फोटो भी खिंचवाए।
कन्या पूजन के साथ शुरू हुआ धर्मशाला में मैच
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरिज के पांचवें व आखिरी मैच का आगाज धर्मशाला में कन्या पूजन के साथ किया गया। एचपीसीए पदाधिकारियों ने एचपीसीए स्टेडियम में कन्या पूजन किया। धर्मशाला स्टेडियम में होने वाले हर मैच से पहले एचपीसीए की ओर से कन्या पूजन किया जाता है। पिछले वर्ष आयोजित वनडे वल्र्ड मुकाबलों से पहले भी स्टेडियम में कन्या पूजन से मैचों का शुभारंभ किया गया था।
क्या बोले पर्यटक
इंग्लैंड के रूज ने कहा कि उन्हें धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम का ग्राउंड बहुत ही सुंदर लगा। यहां के लोग भी काफी अच्छे स्वभाव के हैं। उन्हें धर्मशाला के मौसम भी अच्छा लगा।
तमिलनाडु से दीपक ने कहा कि बहुत धर्मशाला पहली बार आए थे। यह उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा अनुभव है। उन्होंने कहा कि वह धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को देखकर बहुत प्रसन्न हैं। यहां का मौसम भी बहुत ठंडा और अच्छा है।
इंग्लैंड से रॉबर्ट ने कहा कि स्टेडियम में पर्यटकों को दी गईं सुविधाएं अच्छी हैं। धर्मशाला स्टेडियम के नजारे ने भी दिल खुश कर दिया। उन्होंने बताया कि यह उनका धर्मशाला में पहले दौर था। उन्होंने यहां पर कई लोगों से मुलाकात की।
दिल्ली के मोहम्मद ने कहा कि धर्मशाला स्टेडियम की जितनी तारीफ उन्होंने सुनी थी, यह स्टेडियम उससे ज्यादा सुंदर है। उन्होंने कहा कि मैच में उन्हें काफी आनंद आया।
दिल्ली की फिरदौस ने कहा कि उन्होंने यहां पर बहुत मस्ती की। वह अपने बेटे की इच्छा पर मैच देखने आई थीं। उन्होंने भी मैच का मजा लिया। इसके साथ उन्होंने बताया कि उन्हें धर्मशाला और यहां का मौसम भी बहुत अच्छा है।