धर्मशाला- राजीव जस्वाल
दो साल बाद 16 फरवरी, 2022 से फिर धर्मशाला से शिमला का सफर यात्री डीलेक्स में कर पाएंगे। कोरोना काल के चलते धर्मशाला-शिमला रूट पर डीलेक्स बस सेवा बंद पड़ी थी, अब 16 फरवरी से शुरू हो जाएगी। पहले 47 जबकि अब 35 सीटर ही बस शिमला के लिए जाएगी। ये बस पुराने समय रात साढ़े 9 बजे धर्मशाला के अंतरराज्यीय बस स्टैंड से चलेगी और पुराने निर्धारित रूट यानी वाया शिल्ला कांगड़ा, हमीरपुर होते हुए शिमला के लिए जाएगी।
हालांकि परिवहन निगम के धर्मशाला डिपो ने साधारण बस चलाई थी, लेकिन ये रात्रि सेवा के दौरान यात्रियों के अनुकूल न होने पर इसमें सफर करने से लोगों ने परहेज कर लिया और निगम के डीडीएम से बकायदा डीलेक्स बस को चलाने की मांग उठाई। जिसे डीडीएम ने उच्चाधिकारियों से उठाया। अब इस पर निगम के उच्चाधिकारियों की ओर से स्वीकृति मिल गई है और 16 फरवरी से डीलेक्स बस सेवा धर्मशाला-शिमला रूट पर रात्रि साढ़े नौ बजे से शुरू होगी।
यह बोले एचआरटीसी के डीडीएम पंकज चड्ढा
उधर, एचआरटीसी के डीडीएम पंकज चड्ढा के मुताबिक करीब दो साल बाद डीलेक्स बस को धर्मशाला-शिमला रूट 16 फरवरी से पुन: शुरू होगी। यह बस रात साढ़े 9 बजे से धर्मशाला से चलेगी तथा शिमला से भी इसी समय पर वापस धर्मशाला आएगी। यात्रियों की मांग अनुसार इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया था। जिस पर देर सायं आदेश प्राप्त हुए हैं और अब 16 फरवरी से पुन: बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।