धर्मशाला विधायक की पहल धर्मशाला की जनता की ओर से एथलीट को वीडियो के माध्यम से भेजा सन्देश, अपने यू-ट्यूब, फेसबुक, ट्वीटर और इन्स्टाग्राम प्लेटफार्म के माध्यम से वीडियो किया जारी, ओलंपिक में भाग ले रहे एथलीट की हौंसलाफजाही के लिए चेयर्स फॉर इंडिया वीडियो जारी
धर्मशाला, राजीव जस्वाल
जापान की राजधानी टोकियो में होने वाली ओलंपिक गेम्स के लिए भारतीय एथलीटस का मनोबल बढाने के लिए विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने वीडियो जारी किया है! विधायक विशाल नैहरिया ने अपने जन्मदिवस पर जारी करीब चार मिनट के इस वीडियो के माध्यम से भारतीय एथलीट्स के ओलम्पिक गेम्स में उम्दा प्रदर्शन के लिए जोश भरने का प्रयास किया गया है!
धर्मशाला चीअर्स फॉर इंडिया थीम पर आधारित इस वीडियो में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा ठाकुर सहित अन्य राष्ट्रीय खिलाडियों ने एथलीट्स के लिए उम्दा प्रदर्शन का सन्देश भेजा है! इतना ही नहीं धर्मशाला की जनता की तरफ से भी भारतीय खिलाडियों से भारत के लिए मेडल जीतने की प्रार्थना की गई है!
विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि टोक्यो में होने वाली ओलंपिक गेम्स में भाग लेने वाले एथलीट की होंसलाफ्जाही के लिए धर्मशाला में मिनी मैराथन करवाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था! टोक्योथोन नाम से इस मैराथन का आयोजन किया जाना था, जसको लेकर सभी तेयारियाँ पुरी कर ली गई थीं, लेकिन धर्मशाला में प्राक्रतिक आपदा के कारण और मौसम की खराबी के कारण यह रद्द कर दिया गया और ओलम्पिक में भाग लेने वाले खिलाडियों की होंसलाफ्जाही के लिए यह वीडियो जारी किया गया है!
उन्होंने कहा कि मैं स्वयं होकी खिलाड़ी रहा हूँ! खिलाड़ियों के परिश्रम के बारे में अछे से जानता हूँ कि एक मैच को जीतने के लिए उन्हें कितने महीने कठिन परिश्रम करना पड़ता है! दिन रात मैदान में पसीना बहाकर वह उस मैच की तेयारी करते हैं, जिस मैच में देश के लिए मेडल का निर्णय होता है! उन्होंने कहा कि वह भगवान् से प्रार्थना करते हैं की देश के खिलाडी ओलम्पिक गेम्स में अधिक से अधिक मेडल जीतें!