धर्मशाला-राजीव जस्वाल
जिला प्रशासन की ओर से धर्मशाला के महाविद्यालय के सभागार में दो दिवसीय साहित्य समारोह का विधिवत रूप शुभारंभ हुआ। इसमें देश भर के नामी गिरामी साहित्यकार ने नवोदित लेखकों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। साहित्य समारोह का समापन 26 मार्च को किया जाएगा।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल तथा विधायक विशाल नैहरिया ने दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जबकि निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रवक्ता ने दलाई लामा का संदेश भी उद्घाटन सत्र में प्रस्तुत किया जिसमें दलाई लामा ने धर्मशाला में पहली बार साहित्य उत्सव के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मशाला पिछले 60 वर्षों से उनका घर रहा है।
भारत ने साहित्य के सबसे पुराने टुकड़ों में से एक का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जो प्राचीन ज्ञान को आधुनिक शिक्षा के साथ जोड़ सकता है। इस अवसर पर उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि साहित्य उत्सव युवा पीढ़ी के लिए काफी कारगर साबित होगा। यही कारण है कि इस साहित्य उत्सव में विद्यार्थियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है। विधायक विशाल नैहरिया ने भी साहित्य उत्सव के धर्मशाला में आयोजन के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।
उद्घाटन सत्र में विवेक अत्रे ने जुपिंदरजीत सिंह के साथ बातचीत में अपनी पुस्तक लिविंग अ वंडरफुल लाइफ के बारे में जानकारी दी। अत्रे ने कहा कि उन्होंने अपनी पुस्तक में लोगों को उनके दिल के करीब काम करने के लिए मार्गदर्शन करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति में रचनात्मक तत्व होता है, उसे बाहर लाने के लिए उन्हें काम करना चाहिए।
लिली स्वर्ण, ललित मोहन शर्मा सरकारी कॉलेज धर्मशाला से सेवानिवृत्त प्राचार्य और निशा लूथरा ने थॉट्स दैट ब्रीद विषय पर दर्शकों को आकर्षित किया। सीयूएचपी के प्रोफेसर रोशन शर्मा के संरक्षण में नीलेश कुलकर्णी ने दर्शकों को अपनी पुस्तक श्इन द फुट स्टेप्स ऑफ रामाश् पर बातचीत में शामिल किया।
नीलेश कुलकर्णी ने रामायण के पात्रों के बारे में विभिन्न पहलुओं और व्याख्याओं के बारे में बताया, इसलिए पुस्तक के संरक्षण ने दर्शकों की बहुत रुचि पैदा की। तेनजिन त्सुंडु और न्येन त्सेरिंग ताशी तेनजिन चोयिंग के साथ तिब्बती साहित्य के विकास पर एक रूपांतरण में लगे हुए हैं।
सत्र ने निर्वासन में विकसित होने वाले तिब्बती साहित्य को छुआ और इसने तिब्बती कारणों की दुर्दशा को कैसे उजागर किया। अपर्णा अनंत के साथ संरक्षण में योगेश कोचर ने अपनी पुस्तक हैप्पीप्रेन्योर पर चर्चा की। योगेश कोचर एक पूर्व प्रबंधन सलाहकार और टेक्नोक्रेट ने बताया कि कैसे कॉरपोरेट जगत धर्मशाला में चला गया