धर्मशाला- राजीव जस्वाल
धर्मशाला पीजी कालेज हास्टल की 17 छात्राओं को फूड प्वाइजनिंग हुआ है। सभी छात्राओं को उपचार के लिए सुबह क्षेत्रीय चिकित्सालय लाया गया। एक छात्रा को अस्पताल में दाखिल किया गया है जबकि शेष छात्राओं को उपचार के बाद वापस हास्टल भेज दिया या है। सुबह आठ बजकर 53 मिनट पर 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना मिली और छात्राओं को एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय चिकित्सालय लाया गया।
कैसे हुई फूड प्वाइजनिंग होगी जांच
धर्मशाला कालेज की छात्राओं को कैसे फूड प्वाइजनिंग हुआ इसकी जांच धर्मशाला कालेज प्रबंधन करवाएगा। एक छात्रा अभी अस्पताल में दाखिल है जबकि शेष को दवाई व ड्रिप आदि देकर वापस भेजा गया है। धर्मशाला कालेज के प्राचार्य राजेश शर्मा होगी जांच जनरल गर्ल हास्टेल में 63 लड़कियां हैं। इनमें से महज 20 के करीब लड़कियों को फूड प्वाइजनिंग हुआ है।
यह देखा जाएगा कि इन्हें यह फूड प्वाइजनिंग कैसे हुआ था। पानी की तो हैंडपंप से सप्लाई होती है। अब यह भी देका जाएगा कि लड़कियों ने क्या खाया था हालांकि सामान्य डाइट चार्ट व शेड्यूल के हिसाब से ही भोजन परोसा जाता है। फिर भी इसी चांच होगी और कमियां होगीं तो कमियां दूर होंगी और किसी की कोताही होगी तो कार्रवाई होगी।
20 छात्राओं को हुआ फूड प्वाइजनिंग
धर्मशाला पीजी कालेज हास्टल की 20 छात्राओं को फूड प्वाइजनिंग हुआ है। सभी छात्राओं को उपचार के लिए सुबह क्षेत्रीय चिकित्सालय लाया गया। एक छात्रा को अस्पताल में दाखिल किया गया है जबकि शेष छात्राओं को उपचार के बाद वापस हास्टल भेज दिया या है। सुबह आठ बजकर 53 मिनट पर 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना मिली और छात्राओं को एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय चिकित्सालय लाया गया।
यहां पर भावना, मुस्कान, अंजली, मीनाक्षी, मिटाली, सोनाली, रिशिता, परीक्षा, विशाली, पूर्णिमा, दीक्षा, नंदनी, मधू, तनू गौतम आदि छात्राओं को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। यहां पर सभी को उपचार दिया गया। जबकि 18 वर्षीय छात्रा परीक्षा अभी अस्पताल में उपचाराधीन है। शेष छात्राओं को उपचार के बाद वापस होस्टल छोड़ा गया है। छात्राओं में फूड प्वाइजनिंग क्या खाने से हुई उन्होंने ऐसा क्या खा लिया, जिससे उन्हें अस्पताल लाना पड़ा।