एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन ने चिन्हित की जमीन, सराहन में सेल काउंटर खोलने की भी तैयारी
हिमखबर डेस्क
प्रदेश के धर्मशाला और नूरपुर में दो नए सरकारी पेट्रोल पंप खोले जाएंगे। इनके लिए जमीन का चयन कर लिया गया है। सरकारी एजेंसी एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड ने इसका खाका तैयार कर लिया है। बताया जाता है कि नूरपुर के जाच में पेट्रोल पंप लगाया जाएगा।
वहीं धर्मशाला में भी जमीन चिन्हित कर ली गई है जहां पर पेट्रोल पंप के साथ एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन का कार्यालय भी खुलेगा। अभी तक निगम के चार पेट्रोल पंप चल रहे हैं जो कि सोलन जिला के नालागढ़, मंडी के खेलग, कांगड़ा के ज्वालाजी और पालमपुर में स्थापित हैं जिनसे काफी अच्छा कारोबार एग्रो इंडस्ट्रीज कर रहा है।
यहां अहम बात है कि सरकार इस कारपोरेशन को एचपीएमसी में समायोजित करने की तैयारी में है जिसके लिए प्रक्रिया चल रही है जबकि यह निगम खुद अपने पांव पर खड़ा है और अच्छा कारोबार कर रहा है। यह घाटे का निगम नहीं है बल्कि फायदे में चल रहा है मगर बावजूद इसके इसका समायोजन किया जा रहा है। हालांकि इससे भी सरकारी एजेंसियों को लाभ होगा और एचपीएमसी के साथ मिलकर यह निगम और ज्यादा कारोबार कर सकेगा। ऐसा सरकार विचार रखती है।
एक करोड़ 85 लाख रुपए का मुनाफा
एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन के मुनाफे की बात करें तो इसका 102 करोड़ रुपए तक का टर्न ओवर बताया जा रहा है जिसमें एक करोड़ 85 लाख रुपए का मुनाफा है। इसके द्वारा पंचायतों को कई तरह का सामान सप्लाई किया जाता है जिसके लिए एक चेन लिंक बनाया गया है। बागबानी विभाग व कृषि विभाग के उपकरणों व दवाइयों की खरीद के लिए इसी निगम द्वारा रेट कॉन्ट्रेक्ट करवाए जाते हैं