लोगों ने गाडिय़ों, आभूषणों के साथ की कपड़ों की खरीददारी।
शिमला – नितिश पठानियां
धनतेरस पर हिमाचल के बाजारों में धन की खूब वर्षा हुई। बताया जा रहा है कि धनतेरस के दिन अकेले 435 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार हुआ है।
शादियों के दिन धनतेरस आने से लोग इस दिन का लाभ उठाने के लिए इंतजार कर रहे थे। ऐसे में धनतेरस पर शादियों के लिए भी लोगों ने खूब खरीददारी की।
गाडिय़ों के साथ आभूषण की जमकर खरीददारी हुई। इसके लिए कपड़ों और बरतनों की दुकानों में भी दिनभर भीड़़ लगी रही। किरयाने की दुकानों में धनतेरस के दिन खरीद के लिए शुभ मानी जाने वाली वस्तुुओं की भीड़ लगी रही। झाडू, हल्दी और नमक के अलावा अन्य घरेलू सामान के लोगों को लोगों ने जमकर खरीदा।
लोगों का मानना है कि धनतेरस के दिन बरतन और आभूषण खरीदना शुभ होता है। इसलिए हर साल इस दिन खरीदारी करना उनकी परंपरा बन चुकी है।
बरतन विक्रेताओं राम कुमार, दिनेश, प्रभात, सोमनाथ व दिनेश ने बताया कि सुबह से ही ग्राहक धनतेरस पर बरतनों की खरीदारी के लिए पहुंच रहे थे। जो लोग आभूषण नहीं खरीदते, वे बरत जरूर खरीदते हैं।
धनतेरस पर धातु से बनी वस्तुएं खरीदना विशेष रूप से शुभ माना जाता है। हालांकि, इस साल ऑनलाइन खरीददारी की प्रवृत्ति भी बढ़ी है, जिस कारण पारंपरिक दुकानदारों को कुछ नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
धनतेरस का पर्व हिंदू धर्म के अनुयायियों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, जो पुरानी परंपराओं को बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
आभूषण कारोबारियों में गोपाल कृष्ण वैद, संजीव, महिंद्र चंद्र व लोवनीश सेठ ने बताया कि धनतेरस पर प्रदेश में सोने-चांदी का खूब कारोबार हुआ है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष के मुकावले इस वर्ष तीन गुणा कारोबार हुआ है। उन्होंने बताया कि आभूषण का कारोबार 200 करोड़ के करीब हुआ है।
लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से भी की शॉपिंग
हिमाचल के बाजारों में जहां जमकर लोगों ने धनतेरस पर खरीददारी की तो वहीं दूसरी ओर से ऑनलाइन भी खूब खरीददारी हुई। धनतेरस पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स ने छूट के साथ तरह तरह के ऑफर लोगों को रिझाने के लिए रखे हुए थे। ऐसे में लोगों ने उन अवसरों का फायदा उठाने लिए ऑनलाइन शॉपिंग का भी खूब फायदा उठाया।