शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रेत में 6वीं से 12वीं कक्षा तक के विदियार्थियों के लिए दो दिवसीय निशुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर “स्पेक्ट्रम -2024” का आयोजन किया गया। “स्पेक्ट्रम -2024” का थीम “डिस्कवरिंग द एक्स्ट्राऑर्डिनरी अनलीष एक्स्प्लोर एंड ग्रो ” रहा।
कार्यक्रम के दिवित्य दिवस के मुख्यतिथि महाविद्यालय के कार्यकारिणी निर्देशक डा.बी.एस.पठानिया रहे। कार्यक्रम के दिवित्य दिवस का आरंभ योगा मैडिटेशन एंड जुम्बा डांस से किया गया। कार्यक्रम में ब्रेन साइंस पर सेशन, भाषण प्रतियोगिता, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, आर्ट क्राफ्ट, पेंटिंग, नृत्य, गायन, प्रश्नोतरी प्रतियोगिताएं करवाई गयीं।
- भाषण प्रतियोगिता में तनिष्क माउंट कारमेल स्कूल गग्गल प्रथम, मुम्क्ष माउंट कारमेल स्कूल दिवित्य, पूर्व अभिषेक पब्लिक स्कूल तृतीय
- निबंध लेखन एंड हैण्ड राइटिंग में रिधमा डी.ए.वी. स्कूल पालमपुर प्रथम, सूर्यांश डी.ए.वी. स्कूल पालमपुर दिवित्य, कशिश गवर्नमेंट स्कूल शाहपुर तृतीय
- गायन प्रतियोगिता में तनिष्क माउंट कारमेल स्कूल गग्गल प्रथम, सेजल गवर्नमेंट स्कूल नेरटी दिवित्य, कनिका गवर्नमेंट स्कूल शाहपुर तृतीय
- नृत्य प्रतियोगिता में ख़ुशी गवर्नमेंट स्कूल शाहपुर प्रथम, सारा गवर्नमेंट स्कूल शाहपुर दिवित्य, कोमल गवर्नमेंट स्कूल दुरगेला तृतीय
- बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट में रिधमा डी.ए.वी. स्कूल पालमपुर प्रथम, ख़ुशी गवर्नमेंट स्कूल शाहपुर दिवित्य, कामिनी गवर्नमेंट स्कूल भाली तृतीय
- प्रश्नोतरी में तनिष्क, समर प्रथम, कनिका, समर्थ प्रथम, रिधिमा, रेयांश तृतीय
- म्यूजिकल चेयर में आदर्श गवर्नमेंट स्कूल भाली प्रथम, शोर्य माउंट कारमेल स्कूल गग्गल दिवित्य, सक्षम गवर्नमेंट स्कूल दुरगेला तृतीय स्थान पर रहे।
शिविर में प्रत्येक सत्र के लिए अलग – अलग विशेषज्ञों को बुलाया गया। कार्यक्रम में खेल ही खेल में विद्यार्थियों को नए कौशल सिखाये गये। वहीं सीनियर वर्ग में डीएवी पालमपुर से रिद्धिमा को स्पेक्ट्रम शाइनिंग स्टार, जीएसएस शाहपुर से खुशी को स्पेक्ट्रम डेजलर चुना गया।
लॉरेंस स्कूल शाहपुर के समर को स्पेक्ट्रम फ्लैश वार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं जूनियर वर्ग में जीएसएसएस बसनूर की पायल को स्पेक्ट्रम चैम्प अवार्ड, जीएसएसएस दुरगेला के शिवम को स्पेक्ट्रम सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक निर्देशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निर्देशक बी.एस.पठानिया, प्रधानाचार्य डा.परवीन शर्मा, एवं सभी विभागाद्यक्ष एवं अध्यापकवर्ग उपस्थित रहे l