रैत, नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में एससीए का गठन किया गया I जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया की बर्ष 2020 -21 की कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है I कार्यकरिणी में सर्वसहमती से नवनीत को अध्यक्ष चुना गया और संदीप, हिमांशु,और मुकुल को उपाध्यक्ष चुना गया, वहीँ ऋषिका महासचिव जबकि स्वाति को सयुक्त सचिव बनाया गया I
कार्यकरिणी में विवेक ,मुकेश ,दीक्षा ,अखिल, हिमांशु ,दीक्षा , रिशव ,पलकिन , राशि ,रिशु , शिवानी ,शिवानी ,बनीत ,अभिनव ,को सी.आर चुना गया, वहीं मारवीन,मिनाक्षी , कोमल ,तनुज ,अनुबाला,अमिता ,पायल, रजत, नेहा ,प्रिया,आरुषि राणा को विवेकानद ,राधाकृष्णन ,कलाम,और टैगोर सदनों के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया I
अध्यक्ष नवनीत ने कहा की उन्हें जो जिम्मेबारी सौंपी गई है उसे वह बखूबी निभाएंगे ,वहीँ कार्यकारिणी निदेशक डा बीएस पठानिया ने बताया की अध्यापक में हमेशा लीडरशिप के गुण होना जरूरी हैं इसलिए यहीं से छात्र अध्यापकों में प्रतिनिधित्व और आने बाली चुनौतिओं का सामना करने की सीख मिलती है I महाविद्यालय प्रबंध निदेशक जीएस पठानिया सहित सभी प्रवक्ताओं ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी I
इस मोके पर महाविद्यालय प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया ,कार्यकारिणी निदेशक डा बीएस पठानिया प्राचार्य डा बीएस बाग़,शैक्षिक अधिष्ठाता डा प्रवीण कुमार शर्मा ,विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा ,और महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा I