द्रोणाचार्य धौलाधार इको क्लब ने गढ़ माता मंदिर में चलाया दूसरा चरण का पौधा रोपण अभियान, 100 के करीब रोपे औषधीय पौधे।
शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य धौलाधार इको क्लब व एनएसएस के द्वारा आज गढ़ माता मंदिर परिसर के समीप वन परिक्षेत्र में आज दूसरा पौधा रोपण अभियान चलाया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जी एस पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
मुख्यतिथि ने माता मंदिर में पहुँच कर माँ का आशीर्वाद लिया। उंसके पश्चात उंन्होने जामुन का पौधा रोपित कर इस वर्ष के दूसरे पौधा रोपण अभियान की शुरुआत की।
वहीं क्लब के सदस्यों द्वारा जामुन, आम्बल, कचनार, हरड़ ,बेड़ा, अमरूद बांस,रुम्बल इत्यादि 100 के करीब औषधीय पौधे रोपित किए गए।
वहीं मुख्यतिथि द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए क्लब को 5100 रुपये की राशि सहयोग के तौर पर दी।उंन्होने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधा रोपण करना परमावश्यक है।
उंन्होने बताया कि बढ़ती हुई गर्मी के लिए पौधा रोपित करना आवश्यक है। वहीं क्लब के अध्यक्ष अरविंद ने वताया की इस वर्ष पहला चरण ठंबा में 150 पौधे व दूसरा चरण चरण में गढ़ माता नेरटी वन परिक्षेत्र में 100 के करीब पौधे रोपित किए गए।
उंन्होने बताया कि जल्द ही तीसरे चरण में भी पौधा रोपण अभियान किया जाएगा। उंन्होने कहा कि पर्यावरण के सरंक्षण के लिए हर एक को पौधा रोपण करना चाहिए।वहीं द्रोणाचार्य एनएसएस यूनिट के द्वारा मन्दिर में भजन कीर्तन का आयोजन व भोजन की व्यवस्था भी की गई।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा, क्लब के संयोजक अभिषेक शर्मा, वन विभाग से वन रक्षक अभिषेक, वन खण्ड अधिकारी दिनेश्वर मनकोटिया, सहायक प्रवक्ता शालिनी शर्मा, पारुल शर्मा, एनएसएस यूनिट के संयोजक नवीन वशिष्ट सहित क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।