शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएड प्रथम एवम द्वितीय बर्ष के छात्रों के लिए परामर्श एवम निर्देशन सेल के सौजन्य से परीक्षा पे चर्चा पर अतिथि संभाषण आयोजित किया गया । सबसे पहले प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया ।
वहीं रिसोर्स पर्सन डॉ बीएस पठानिया ने कहा कि रोज के शाब्दिक अर्थ के बारे में बताया वहीं उन्होंने कहा कि जीवन में परीक्षा सेमेस्टर में एक बार या तीन बार नहीं होती। हर पल होती है। वो पल अगर तुमने पा लिया, तो उसी पल परिणाम घोषित हो गया कि कौन अच्छा! और जिन्होंने नहीं पाया वो फेल हो गए। वो पल गया, अब नहीं लौटेगा।
दूसरा कोई मौका नहीं मिलेगा, उस पल को दोबारा जीने का। जीवन सदैव नया है, पूरा है, कुछ भी इसमें दोहराया नहीं जाता, रिवाइंडिंग के लिए कोई स्थान नहीं है।वहीं उनके उज्ज्वल भविष्य के बारे में उन्होंने शुभकामनाएं दी । साथ ही बच्चो को मेडिटेशन करवाया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक एवम मुख्य रिसोर्स पर्सन डॉ बीएस.पठानिया, प्रधानाचार्य डा.प्रवीण कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा, सहित समस्त अध्यापक वर्ग एवं सभी अतिथिगण उपस्थित रहे ।