शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आईक्यूएसी के सौजन्य से दो एक्सटेंशन व्याख्यानों का अयोजन हुआ इसमें सुबह के सत्र में डॉ बीएस पठानिया ने मानवीय मूल्यों और संस्कारों पर अपने विचार सांझा किए उन्होंने अपने पिता स्व रत्न सिंह पठानिया की जयंती पर बच्चों को आदर्शों और पांच वैश्चिक मूल्यों के बारे में और सोलह संस्कारों के बारे में बताया ।
उन्होंने कहा कि बड़ों के बताए संस्कारों से ही इंसान आगे बढ़ता है और यही समय की मांग है। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में प्रो मनोज कुमार सक्सेना हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्विद्यालय ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की । वहीं महाविद्यालय के कार्यकारी निदेशक डॉ बीएस पठानिया ने मुख्य वक्ता स्वागत किया ।
मुख्य वक्ता ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में क्रेडिट बैंक और डीजी लॉकर के बारे में बताया उन्होंने शिक्षा नीति का इतिहास भी बताया उहोने कहा कि अब विद्यार्थियों की आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई बीच में छोड़ देने पर उनकी आगे की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी।
विद्यार्थी अपने डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट प्रोग्राम में मल्टीपल एग्जिट व एंट्री कर सकते हैं। यानी कि वे जब मर्जी पढ़ाई छोड़ सकते हैं और दोबारा से दाखिल हो सकते हैं। इस प्रक्रिया से विद्यार्थियों के रिकार्ड पर कोई असर न पड़े इसलिए विद्यार्थियों के अंकों का बैंक बनाया जाएगा। जो अकादमिक बैंक आफ क्रेडिट (एबीसी) के नाम पर होगा।
इसके तहत विद्यार्थियों को रजिस्टर कराने पर एक आईडी नंबर मिलेगा और उसे सदैव संभाल कर रखना होगा। उसी आईडी के आधार पर ही विद्यार्थी का रिकार्ड कभी भी किसी भी वर्ष देखा जा सकेगा। इससे पहले विद्यार्थियों को डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट प्रोग्राम में ऐसी सुविधा नहीं मिलती थी।
विद्यार्थी को नियमित तीन से चार साल के समय में ही अपनी डिग्री व डिप्लोमा प्रोग्राम पूरा करना होता था। उसके बाद उन्हें आगे की पढ़ाई करने के बजाय अपनी डिग्री व डिप्लोमा दोबारा से करना पड़ता था। इससे उनकी पिछली पढ़ाई खराब हो जाती थी।
नई एजुकेशन पालिसी के तहत विद्यार्थियों की पढ़ाई को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से ही यह सिस्टम शुरू किया गया है। इससे उनकी पिछली पढ़ाई खराब भी नहीं होगी और आगे की पढ़ाई भी वे जारी रख सकेंगे।
सभी का डाटा आसानी से मिल सकेगा सभी कालेजों के विद्यार्थियों का डाटा उनसे संबंधी यूनिवर्सिटी के माध्यम से ही रिकार्ड किया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया,कार्यकारिणी निदेशक बीएस.पठानिया, प्रधानाचार्य डा.प्रवीण कुमार शर्मा , शर्मा,विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा, मुकेश शर्मा,राजेश राणा सहित समस्त शिक्षक वर्ग मौजूद रहे।