सिरमौर – नरेश कुमार राधे
पड़ोसी राज्य हरियाणा (Haryana) में योग्य वर को वधू नहीं मिलती है, इसकी बड़ी वजह पड़ोसी राज्य के लिंगानुपात में अंतर भी हो सकती है।
इसी का फायदा उठाकर ऐसे गिरोह सक्रिय हो चुके हैं, जो हरियाणा के लड़कों की शादी सिरमौर के रिमोट इलाकों से करवाने की आड़ में मोटी ठगी कर लेते हैं।
ताजा घटनाक्रम में भी ऐसा ही हुआ है। शिलाई की रहने वाली 2 बच्चों की मां की शादी हरियाणा के मंदिर में करवा दी गई। हाथों की मेहंदी सूखने से पहले ही नई नवेली दुल्हन बनी महिला ससुराल से चंपत हो गई।
सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के परिवार ने इस बारे पांवटा साहिब को सूचित करने का निर्णय लिया। हालांकि पीड़ित परिवार पुलिस में शिकायत दायर कर चुका है, लेकिन परिवार चाहता है कि उनकी पहचान गोपनीय रखी जाए।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बच्चों की मां व एक दलाल को जांच में शामिल कर लिया है, जबकि मुख्य सरगना महिला की तलाश की जा रही है।
बताया यह भी जा रहा है कि मुख्य सरगना पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की रहने वाली हो सकती है। सूत्रों का यह भी कहना है कि मुख्य सरगना महिला पहले भी इस तरह के कारनामों को अंजाम दे चुकी है।
पीड़ित परिवार ने एक सीसी फुटेज में महिला की शिनाख्त भी की है। फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि शादी करवाने वाले गैंग ने परिवार से कितने की ठगी की है, लेकिन यह तय है कि नगदी के अलावा आभूषण इसमें शामिल हो सकते हैं।
आपको बता दें कि पहले यह गिरोह लड़कियों के लिए रिश्ते ढूंढता है। तलाश पूरी होने के बाद नाटकीय तरीके से शादी भी करवा दी जाती है।
इसके बाद जब दुल्हन के हाथ नकदी व जेवर इत्यादि लग जाते हैं तो वह ससुराल को छोड़कर भाग जाती है। पीड़ित परिवार भी शर्म के कारण शिकायत दर्ज नहीं करवा पाता है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी पांवटा व नाहन में लुटेरी दुल्हन के मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस पूरी तरह से इस बात को लेकर आश्वस्त है कि शादियां करवाने वाला गिरोह इलाके में सक्रिय है।
उधर, पावंटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है, इस बारे जल्दी ही विस्तृत जानकारी मीडिया को उपलब्ध करवा दी जाएगी।