सब स्टेशन आग से घिरा, फायर ब्रिगेड मौके पर आग बुझाने का कर रही प्रयास, फिलहाल देहरा शहर व आस पास के गांवों की बिजली की गई बंद, डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा भी मौके पर पहुंचे।
देहरा – शिव गुलेरिया
देहरा के टीएनसी 132/33 केवी सब स्टेशन के पास जंगल में लगी आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया है। बिजली विभाग का सब स्टेशन आग से घिर गया। फायर ब्रिगेड, बिजली विभाग और वन विभाग के कर्मचारी भी आग बुझाने में लगे हैं।
डीएफओ देहरा ने भी मौके का जायजा लिया। फिलहाल सब स्टेशन के आस पास फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। अब जंगल की आग की लपटें रियायशी इलाके की ओर बढ़ रही हैं। जंगल के पास ही कुछ लोगों के घर और वन आवास कालोनी भी है। आग लगने का कारण ट्रांसफार्मर में आग लगना बताया जा रहा है। जहां से यह आग लगी उससे दूसरी तरफ 50 मीटर दूरी पर पेट्रोल पंप स्थित है।
आरओ देहरा पवन कुमार के बोल
मौके पर पहुंचे देहरा वन विभाग के आरओ देहरा पवन कुमार ने कहा कि आग ट्रांसफार्मर में लगने के बाद निजी भूमि से जंगल की ओर भड़क उठी। 132/33 केवी सब स्टेशन भी आग से घिर गया था। अब फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।