देहरा – शिव गुलेरिया
आज के दौर में जब से कोरोना महामारी से देश प्रदेश के लोग निजात जरूर पाए हैं। मगर इस बीमारी के साइड इफेक्ट्स भी सामने आ रहे हैं। चूंकि इस महामारी के दौरान भी और अन्य सामाजिक दायित्व निभाने वाले एक वर्ग पत्रकारों को भी कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। हालांकि सरकारें या सामाजिक संस्थाएं भी बहुत बार इस वर्ग यानि पत्रकारों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को उठाने में शायद नाकाम रहती हैं।
मगर एक उदीयमान प्रशासनिक अधिकारी व एसडीएम देहरा शिल्पी बेकटा जोकि प्रशासनिक दायित्व निभाने में जहां हमेशा अब्बल ही रही हैं व समाज सेवा में भी हमेशा रत रहती हैं। ऐसा ही एक बीड़ा उन्होंने उठाया है। देहरा उपमंडल के समस्त पत्रकारों की स्वाथ्य जांच के लिए 7 अप्रैल को सुबह 11 बजे उपमंडलीय अस्पताल परिसर में एक विशेष मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है।
जिसमें पत्रकारों के जरूरी टेस्ट भी किये जायेंगे व दवाइयां भी दी जाएंगी। इस संबंध में बात करते हुए उपमंडल मजिस्ट्रेट शिल्पी बेकटा ने बताया कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होते हैं और जहां यह वर्ग आमजन की कठिनाइयों को प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का मुख्य स्रोत होते हैं वहीं सरकारों की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने का भी मुख्य माध्यम हैं।
इस संबंध में मैन यह बीड़ा उठाया है और मेरी समस्त उपमंडल के पत्रकार वर्ग से विनम्र आग्रह है कि 7 अप्रैल को अवश्य उनके लिए आयोजित मेडिकल कैम्प में अवश्य आएं और इस आयोजन का लाभ लें उन्होंने यह भी कहा है कि उनका इरादा भविष्य में कोई और बड़ा स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की भी इच्छा है। इस संबंध में भी उस दिन सबसे विमर्श किया जा सकता है।