देश वासियों को गंभीरतापूर्वक होगा सोचना – बालक राम शर्मा
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी व हिमाचल प्रदेश में जवान किसान पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में अपील करते हुए कहा कि आज देश प्रदेश के सैनिकों, वेटरन्स सैनिकों वीर नारियों वीरांगनाओं किसानों व युवाओं और उनके परिवार रिस्तेदार सहित बिनम्र निवदेन रहेगा कि देश में आज राजनैतिक द्वेष से हालात बने हुए हैं किसी से छिपे नहीं तो फिर क्या सोचते हो—?
देश के हालात और बदत्तर से बदत्तर होना देखना चाहते हो या जल्द से जल्द इस काबू पाया जाये। आज देश धन्नासेठों के अधीन हो चुका है। जिसके कारण मंहगाई से आम जनता बहुत त्रस्त है। भ्रष्टाचारियों को टिकट देकर सत्तासींन होना लोक तंत्र की हत्या है। संविधान बचाना है तो सैनिकों को आगे लाओ देश सुरक्षित पाओ।
तानाशाही राज से मुक्त होना है तो सैनिकों आगे लाओ संसद तक भेजो। एक अनुशासित मौहल उत्पन्न करना सैनिक का कर्तव्य है। 4 से 6-6 पैन्शन लेने वाला नियम कायदे-कानून सब बदल देगें नेताओं को एक पैंशन होगी। गौ माता के नाम पर नकली हिन्दु बनने वाले षड्यंत्र करने वालों को सबक सिखाने का समय आ चुका है। जागो और जगाओ व समझो और समझाओ।
वीफ़ का तस्करी व्यापार और चोरी से चंदा लेने वालों को बदल कर रख दो। प्राईवेट सैक्टर के नियम कायदे-कानून सब बदली होगें सरकारी संस्थानों पर जोर दिया जायेगा। गुंडागर्दी तानाशाही फ़रमान सब बंद किये जायेंगे। किसानों का कर्ज माफ और उचित मूल्य निर्धारण किया जाएगा।
अग्निपथ पथ योजना से अग्निवीर बनाकर सेना को कमज़ोर करना उद्देश्य है और देश की रक्षा सुरक्षा से खिलवाड़ है।प्राथमिकता से बंद कर पुरानी भर्ती और नियम लागू होंगें। देश को सुरक्षित रखने वाला सिर्फ़ व सिर्फ़ सैनिक ही है
देश की सेना चाहे थल सेना,वायु सेना नेवी, पैरामिलिट्री फोर्स, सीआईएसएफ सभी का एक ही उदेश्य रक्षक कर्णधार बनकर देश की रक्षा सुरक्षा करके देश को सुरक्षित रखना मुख्य उद्देश्य है।
प्रदेशाध्यक्ष ने फिर अपील करते हुए कहा कि फ़ौजियों के चुनाव में खड़े होने से देश वासियों और अपने भाई पूर्व सैनिकों का भी पता चल जाएगा कि पूर्व सैनिकों की एकता, ताकत क्या है आने वाली सरकारें सोच समझकर सैनिकों की बात करेंगे सैनिक का खून का रिश्ता होता क्या है दिखा दो। देश वासी भी कहते हैं, हम फौजियों पर गर्व है। ये चुनाव में पता लगेगा अगर वाकई गर्व करते हैं तो वोट और स्पोट फ़ौजी को करें।