बद्दी/नालागढ़ – रजनीश ठाकुर
बद्दी के अमरावती अपार्टमेंट में हिमाचल वासियों के लिए बीवीएन में एक वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के भिन्न-भिन्न जिलों से संबंध रखने वाले लोगों जोकि बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ की इंडस्ट्रीज में कार्यरत हैं, उन को संगठित करने के लिए और जरूरत अनुसार सहायता प्रदान करने के लिए इस सोसाइटी का गठन किया गया।
सोसायटी के अध्यक्ष कपिल राणा ने बताया कि बद्दी जैसे इंडस्ट्रियल एरिया में पूरे भारतवर्ष के लोग कार्यरत हैं और वह अपने अपने कल्चर से संबंधित प्रोग्राम करते रहते हैं लेकिन हिमाचली हर बार दूसरों के कल्चर का हिस्सा बनते थे। और इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए हम लोगों ने 40 से 50 लोगों की कमेटी गठित की सभी कमेटी के मेंबर्स ने बढ़-चढ़कर दान किया।
जिसकी वजह से हमने लगभग 5000 लोगों के लिए धाम का इंतजाम किया था और शाम को एक भव्य जागरण हुआ जिसमें भी कम से कम 3000 लोग गवाह बने। राणा ने बताया की रात को हिमाचल के सुपरहिट कलाकार संगीतकार करनाल राणा ने महामाई के भजनों का गुणगान किया।
सोसाइटी के अध्यक्ष कपिल राणा ने बताया की भविष्य में हर साल दशहरे वाले दिन ऐसे ही दिन में धाम तथा रात को महामाई का जागरण किया जाएगा। कपिल राणा के साथ सोसाइटी की कोर कमेटी अजय, शेखर, डी एन शर्मा, स्वर्ण सिंह ठाकुर, संतोष राणा व गुलशन संधू उपस्थित रहे।