बग्गा/कुठेड़, महिंद्र सिंह
पुलिस थाना जवाली के अधीन 32मील-रानीताल मार्ग पर दोराना के समीप पुल पर दर्दनाक हादसा पेश आया है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक की टांग टूट गई है। जानकारी अनुसार मलकियत सिंह (35) पुत्र जोधा राम निवासी नडोली अपने मोटरसाइकिल (एचपी 54-7625) पर अपने 3 वर्षीय बेटे प्रयास को दवाई लेने गया तथा मलकियत सिंह ने पीछे अपने बाप जोधा राम (83) को बैठाया।
जैसे ही दवाई लेकर वापिस आने लगा कि दोराना के पास पुल पर मोटरसाइकिल को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे जोधा राम पुल के नीचे गिर गया जिसकी मौका पर ही मौत हो गई जबकि मलकियत सिंह की टांग टूट गई और 3 वर्षीय बच्चा प्रयास पटक कर बाहर गिर गया जिसको चोट आई है। सूचना मिलते ही कोटला पुलिस मौका पर पहुंच गई तथा शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। गंभीर घायल मलकियत सिंह व उनके तीन वर्षीय बेटेे प्रयास को उपचार हेतु टांडा भेजा गया है।
एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि घायल के ब्याननुसार मोटरसाइकिल को ट्रक ने टक्कर मारी है जोकि मौका से भाग गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि ट्रक की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि घायल मलकियत सिंह व प्रयास को उपचार हेतु टांडा भेज दिया गया है।