दी कृषि सहकारी सेवा समिति फरियाँ के प्रधान अशोक गुलेरिया को सर्वसम्मति से डेलीगेट चुना गया

--Advertisement--

Image

ज्वाली- माध्वी पंडित

दी कांगड़ा कोपरेटिव बैंक के डेलीगेटस के हुए चुनावों में नूरपुर सेक्शन 9 से दी कृषि सहकारी सेवा समिति फरियाँ के प्रधान अशोक गुलेरिया को सर्वसम्मति से डेलीगेट चुना गया।अशोक गुलेरिया ने निर्विरोध चुने जाने पर कांगड़ा कॉपरेटिव बैंक शाखा लब के मैनेजर व चुनाव अधिकारी रमन गुफ्ता व सोसाइटी सदस्यों का शांतिपूर्ण मतदान करवाने पर धन्यवाद किया।

अशोक गुलेरिया ने कहा कि किसानों व उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। तथा सहकारी संस्थाओं लोगों के सहयोग को सुदृढ़ किया जायेगा। इस मौके पर पलोहड़ा सोसाइटी के जरम सिंह, पवन कुमार, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल ओम प्रकाश क्षत्रिय, अश्विनी शर्मा व रोहित परमार मौजूद थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related