खल्यानी स्कूल में समावेशी कार्यशाला आयोजित
कुल्लू – अजय सूर्या
उपरोक्त वक्तव्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खल्यानी प्रधानाचार्य रीता सेठ ने आश बाल विकास केंद्र द्वारा आयोजित समावेशी कार्यशाला के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि जिस तरह दिव्यांग जनों के विकास एवं सुगम्य वातावरण के लिए साँफिया फाउंडेशन कार्य रहा है वो बेहद सराहनीय है और हम भी दिव्यांगता के क्षेत्र में हर संभव कार्य करने के लिए प्रयासरत रहेगा।
बता दें कि आज आश बाल विकास केंद्र जो कि संफिया फाउंडेशन का एक उपक्रम के सौजन्य से लगघाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खल्यानी में एक दिवसीय समावेशी कार्यशाला का आयोजन किया। जिस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम प्रबंधक बीजू हिमदल ने जानकारी देते हुए बताया की साम्फिया फाउंडेशन 1 अप्रैल 2019 से लेकर आज तक दिव्यांग बच्चों के विकास के लिए कार्य कर रही है बहुत से बच्चों को एक सरल जीवन प्रदान करने में सफल हुई है ।
उन्होंने बताया कि फाउंडेशन दिव्यांगता के क्षेत्र में तीन तरह के विशेष कार्यक्रम चला रही है। जिसमें अर्ली इंटरवेंशन प्रोग्राम, थेरेपी ऑन व्हील्स एवं समावेशी कार्यक्रम मुख्य रूप से सम्मिलित है ।
वहीँ डॉ. रेखा ठाकुर, निदेशक साम्फ़िया फ़ाउंडेशन ने सभी को विभिन्न तरह की दिव्यांगता तथा थेरेपी सेवाओं जैसे :- फिजियोथैरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी एवं स्पेशल एजुकेशन के विषय में जानकारी दी। साथ ही दिव्यांगता के प्रकारों के बारे में तथा दिव्यांग बच्चों की पहचान कैसे की जा सकती है के बारे में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के आखिरी सत्र में केंद्र की समाजसेविका धनेश्वरी ठाकुर नें दिव्यान्गता आधारित कुछ गतिविधियों का आयोजन किया। जिसका मकसद बच्चों को दिव्यान्गता की असल स्थिति से अवगत कराना रहा।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ की तरफ़ से महेंद्र सिंह, चंद्रा बती, राजेंद्र, रघुवीर, रवि कांत, हेम लता तथा केंद्र की तरफ से धनेश्वरी ठाकुर एवं मनु विशेष रूप से मौजूद रहे ।