राजा का तालाब- अनिल शर्मा
निर्माणाधीन राजा का तालाब की पीएचसी हेतू भूमि दान करने वाले स्थानीय निवासी गिरधारी लाल शर्मा का रविवार लगभग चार बजे निधन हो गया। वो पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। पीएचसी राजा का तालाब के लिए जब कहीं जगह का प्रावधान नहीं हो रहा था। तब उन्होंने आगे आकर अपनी बेशकीमती भूमि पीएचसी हेतू दान में दी।
इन दिनों पीएचसी का कार्य अंतिम चरण में है। उनकी दिली चाहत थी। कि पीएचसी का भवन उनके जीवित रहते बन जाए। परंतु होनी को कुछ और ही मंजूर था। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को मोक्षधाम सुखार में किया जाएगा।
व्यापार मंडल व प्रेस क्लब राजा का तालाब के सदस्यों योगेश चौधरी, शाम सुन्दर शर्मा, अनिल शर्मा, अरुण पठानियां, बीएस पठानियां, राजेश कुमार, साहिल कुमार, रामनाथ शर्मा, जसदेव चंदेल, जसमेर सिंह, सुरिंद्र कुमार, अमन महाजन, विकास भाटिया, नीरज भाटिया, कुलदीप डोगरा, कर्म चंद, जतिंद्र गुप्ता, रविंद्र कुमार, राजेश चौधरी ने उनके निधन पर शोक जताया है ।
वहीं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं।