ऊना – अमित शर्मा
उपमंडल बंगाणा के एक गांव की युवती से दहेज न मिलने पर शादी से इंकार करने पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
दुल्हन के भाई की शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए दूल्हे समेत परिवार के छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले को लेकर आगामी कार्रवाई कर रही है।
बंगाणा पुलिस को दी शिकायत में दुल्हन के भाई ने आरोप लगाया कि मेरी बहन की शादी 11 माह पहले जिला हमीरपुर के गलोड निवासी युवक से तय हुई थी।
शादी की तिथि 22 फरवरी तय की गई थी। शादी के दिन दोपहर को युवक के घर से फोन आया। बातचीत के दौरान युवक के पिता सहित अन्य रिश्तेदार पहुंचे, जिन्होंने गाड़ी, आभूषण व अन्य नगद राशि देने की मांग की।
आरोप है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी, तो बारात लेकर नहीं आएंगे। इस पर वधु पक्ष ने उनकी मांग को इंकार कर दिया। ऐसे में वधू पक्ष ने बंगाणा पुलिस के पास दहेज की मांग को लेकर शिकायत दी है।
एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने दुल्हन के भाई की शिकायत पर हमीरपुर के छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।