महज 17 वर्ष की उम्र में मौत का ग्रास बने युवक की मौत ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है। जिला मंडी के उपमंडल करसोग में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में हंसते-खेलते परिवार का इकलौता चिराग बुझा।
मंडी – अजय सूर्या
जिला मंडी के उपमंडल करसोग में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में हंसते-खेलते परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया। महज 17 वर्ष की उम्र में मौत का ग्रास बने युवक की मौत ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है।
घर से बाइक लेकर निकला युवक अभी कुछ दूरी ही तय कर पाया था कि सामने से आ रही एच.आर.टी.सी. की बस के टकराने से उसकी मौत हो गई।
मामले की पुष्टि करते हुए डी.एस.पी. करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि शिमला से माहूंनाग वाया बगश्याड़ आ रही एच.आर.टी.सी. की बस नंबर (एच.पी. 63 9874) के बगश्याड़ के समीप पहुंचते ही गलत दिशा से आ रही बाइक नंबर (एच.पी. 30 5370) के बीच भिड़ंत हो गई।
भिड़ंत इतनी जोर से हुई कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना शाम के तकरीबन 5 बजे के आसपास हुई बताई गई है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
युवक के शव को नागरिक चिकित्सालय करसोग लाया गया है, जहां उसे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटना का शिकार हुए मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर 25,000 रुपए प्रदान कर दिए हैं।