तूफान के कारण एक घर पर पेड़ गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया।
मंडी – अजय सूर्या
मंडी जिला के करसोग उपमंडल के अंतर्गत उपतहसील पांगणा में देर शाम आए तूफान के कारण पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मशोगल के भुण्डल गांव में उस समय घटित हुई जब रसोईघर के भीतर पिता व पुत्र मौजूद थे जबकि घर की महिला पशुशाला में पशुओं का चारा डालने गई थी। उसी समय घर के साथ स्थित एक विशालकाय पेड़ अचानक घर के आंगन में बने रसोईघर पर गिर गया।
इस हादसे में 42 वर्षीय नारद पुत्र परस राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नारद के 16 वर्षीय बेटा विनय कुमार घायल हो गया। घायल विनय काे तुरंत घटनास्थल से नागरिक चिकित्सालय करसोग ले जाया, जहां वह उपचाराधीन है।
वहीं मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पंचाय प्रधान मशोगल मुर्तु देवी ने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी, एक बेटा व बेटी छोड़ गया है।
तहसीलदार पांगणा रूप लाल के बोल
वहीं नायब तहसीलदार पांगणा रूप लाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की फौरी राहत जबकि घायल किशारे के इलाज के लिए 5 हजार की राहत राशि प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही पूरा प्राकलन तैयार कर परिजनों को बाकी राहत प्रदान की जाएगी।