चम्बा- भूषण गुरुंग
उपमंडल मुख्यालय में बिजली के शार्ट सर्किट से कमरे में भड़की आग के धुंए से युवक की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय कुमार निवासी गांव गोसन तहसील भरमौर जिला चंबा के तौर पर की गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने घटना की इत्तल्ला रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। गोसन गांव का अजय कुमार रविवार रात घर के कमरे में हीटर लगाकर सोया हुआ था। इसी दौरान कमरे में बिजली का शार्ट सर्किट होने से आग भड़कने से धुंआ भर गया। इस कारण कमरे में सोए अजय कुमार की दम घुटने से मौत हो गई।
सोमवार सवेरे काफी देर तक अजय के कमरे से बाहर न निकलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। इसी बीच घटना की सूचना पाते ही भरमौर पुलिस थाना से टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही परिजनों के बयान आदि दर्ज करने की प्रक्रिया भी निपटाई।
फिलहाल पुलिस ने आरंभिक जांच व परिजनों के बयान के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा-174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एएसपी चंबा विनोद कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम परिजनों को सौंप दिया है।