धर्म नेगी, चुराह
तीसा जसौरगढ़ पंचयात में आज पंचयाती कामो के बेंडर भरे जायेंगे। जिसमे कोई भी आदमी अपना नमांकन करा सकते हैं। जसौरगढ़ पंचयात के लोगो का कहना है कि यह रोस्टर पंचयात सचिव गुरदियाल सिंह ने जारी नहीं किया था और पुराने ठेकेदारों को गुप्त सुचना से बोला गया है।
जब यह शिकायत हमे मिली तो पंचयात सचिव से मिले और इस बात कि छानबीन कि तो पता चला कि पंचयात सचिव ने यह रोस्टर 2 तारिक और आज से 4 महीने पहले ही जारी किया था। उन्होंने यह भी कहा कि बाकयदा हमारे पास सारे प्रूफ हैं साथ में उनका कहना है कि कुछ लोग मुझे जानबूझ कर फासना चेहते हैं।
कभी कभी आर टी आई की लगाने की धमकी देते हैं जबकि पंचयात के सारे काम सही तरीके से होते हैं और हमारे हर कामों की कुटेशन उपल्वध है। पंचयात सचिव गुरदियाल सिंह ने यह भी कहा कि आज ज्यादा से ज्यादा लोग पंचयात में इकठे हो अगर आज कि राखी गई दिनांक से लोगो को आपत्ति है तो हम 15दिन से आगे कि दिनांक निश्चित करेंगे.