गांव की वेटी को तहरीज गांव की बहु को नसीहत
लंज/कांगड़ा – निजी संवाददाता
देहरा विधानसभा क्षेत्र की पंचायत भटेहड के राजकीय प्राथमिक पाठशाला कदरेटी व राजकीय माध्यमिक पाठशाला कदरेटी में लगातार तीसरे दिन भी मल्टी टास्क वर्कर चयन के विरोध में धरना प्रर्दशन जारी रहा. आज गुसाऐ ग्रामिण व अभिभावकों ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला कदरेटी व राजकीय माध्यमिक पाठशाला कदरेटी में दोनों चयनित मल्टी टास्क वर्करों को अभिभावकों ने जवाईनिंग नहीं करने दी.
वहीं प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी नगरोटा सूरियां मदन लाल ने भी मौके पर पंहुच कर एसएमसी व अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया. पर अभिभावक अपने वच्चों के प्रमाण पत्र देने व एसएमसी का अपना त्यागपत्र सोंपने पर अडे रहे आखिर उनको भी खाली हाथ वापिस लोटना पडा और अभिभावक शांती पूर्वक प्रदर्शन करते रहे.
मौजूद लोगों का तर्क है कि जिसको नौकरी की ज्यादा जरूरत है, नौकरी उसी को मिलनी चाहिए. जो परिवार पहले फायदा ले चुका है, उसे प्राथमिकता क्यूं?
स्कूल प्रशासन के विरूध लोगों ने की नारेबाजी और कहा कि मंजू देवी जो कि पिछले 11 सालों से विधवा रूप में अपने वच्चे का पालन पोषण कर रही है व गंभीर विमारी से ग्रस्त है उसको छोडकर पंचायत की वेटी जो दूसरी पंचायत की निवासी है उसको तहरीज दी जा रही है.
एसएमसी प्रधानों व वच्चों के अभिभावकों ने कहा पहले वच्चे स्कूल से निकालेंगे साथ ही एसएमसी त्यागपत्र देगी उसके वाद स्कूल प्रशासन मल्टी टास्क वर्करों को नियुक्ति कर सकता है.
अभिभावकों ने चेताया है कि अगर उनके उपर कोई दवाव वनाया जाता है तो वह इस प्रदर्शन को छोडकर भूख हडताल पर वैठने को मजवूर हो जाऐंगे. जिसकी जवावदेही खंड शिक्षा अधिकारी की होगी.
इस मौके पर एसएमसी प्रधान सीमा कुमारी, अभिभावकों में निर्मला देवी, ज्योती देवी, सुरेंद्र देवी,वीना देवी संतोष कुमारी, रेणुका राजवाला,मान सिंह,मुकंद लाल, रक्षा देवी, सीमा देवी, सत्या देवी,कांता कुमारी,कांता देवी सहित कदरेटी गांव के बहुत से ग्रामिण मौजूद रहे.