तीन साल से बंद पड़ी कोटला से दिल्ली बस सेवा पुनः बहाल, विधायक केवल सिंह पठानियां ने हारचक्कियां से बस को हरी झंडी देकर किया रवाना

--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां

कोटला से दिल्ली बस सेवा जो कि पिछले 3 सालों से बंद पड़ी थी, जो शुक्रवार को फिर से शुरू हुई। इस बस को हारचक्कियां में शाहपुर विधानसभा से विधायक केवल सिंह पठानियां ने हरि झंडी देकर रवाना किया। इस बस सेवा के दोबारा से शुरू हो जाने पर कोटला सहित चंगर क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गई है।

वहीं विधायक केवल पठानिया के स्वागत में मनेई लंज में स्वागत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे स्थानीय लोगों ने ढोल की थाप पर विधायक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस बस सेवा के बंद रहने से कोटला क्षेत्र, चंगर क्षेत्र एवं चम्बा क्षेत्र की लगभग 30 पंचायतों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

इस बस सेवा का लाभ चंबा जिले के भटियात विधानसभा क्षेत्र की दो पंचायतों, ज्वाली की 16 पंचायतें, शाहपुर की पांच, कांगड़ा की छह पंचायतों को मिलेगा। यह बस कोटला से 32मील, लंज, रानीताल होते हुए शाम को चलेगी। गौरतलब है कि कोटला क्षेत्र से बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में सैकड़ों युवा निजी क्षेत्र मे रोजगार करते हैं।

इनके अलावा पीजीआइ चंडीगढ़, पंजाब यूनिवर्सिटी आदि में छात्र और कारोबारियों के अलावा दिल्ली में आने-जाने वालों को नूरपुर या अन्य स्थानों पर बस पकड़ने के लिए टैक्सियों में भारी-भरकम किराया देना पड़ रहा था।

कोटला पंचायत प्रधान रीता देवी, सोलधा पंचायत प्रधान रवजेश कुमारी, दुर्गादास, चुन्नीलाल, भाली पंचायत प्रधान मीना शर्मा, उपप्रधान मुंशीराम, रजोल पंचायत प्रधान पुष्पा देवी, जोलना पंचायत प्रधान मुन्नी, उपप्रधान केवल, पधर पंचायत प्रधान तिलकराज, उपप्रधान हाकम सिंह, डोल पंचायत प्रधान शालू देवी, उपप्रधान साधु राम राणा, पूर्व प्रधान रामेश्वर परमार, उपप्रधान अनिल कुमार, जांगल पंचायत के उपप्रधान जोगेश्वर, सिहुनी उपप्रधान गगन कुमार, परगोड़ पंचायत प्रधान हेमराज, ठेहड़ पंचायत प्रधान मनजीत सिंह, हारचक्कियां पंचायत प्रधान तिलकराज,ग्राम पंचायत मनेई निशा देवी,ग्राम पंचायत भरूपलाहड़ भीखम सिंह, लंज पंचायत एक प्रधान आशा, लंज पंचायत- प्रधान रेखा, चुन्नीलाल, ब्लाक समिति सदस्य कुसुम लता, तमन्ना देवी, सुरेंद्र कुमार, करनाल, पवन, स्वरूप सिंह, अश्विनी, स्वर्ण सिंह, तेजपाल, शुभम, अमित, आशु, कुलदीप बार्ड सदस्य संजय कुमार, जोगिंद्र धीमान व स्थानीय लोगो योगराज डोगरा, पूर्व जिला परिषद संजय कुमार पूर्व प्रधान रेखा देवी तरसेम ने निगम सेवा को बहाल करने पर खुशी का इजहार किया है। एवं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, शाहपुर विधानसभा विधायक केवल सिंह पठानिया व परिवहन मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...