तीन महीने का मानदेय कोविड फंड में देंगे जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़

--Advertisement--

काँगड़ा, राजीव जस्वाल

जिला परिषद के अध्यक्ष रमेश बराड़ ने हमेशा कोविड के खिलाफ मुहिम में अपना योगदान दिया है। रमेश बराड़ ने कोरोना की पहली लहर के दौरान सैकड़ों लोगों को राशन बांटने के अलावा सैनिटाइजर, मास्क और नकद मदद की थी।

इसी कड़ी में अब जब कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, तो उन्होंने तीन माह का मानदेय कोविड-19 फंड में देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। इससे कई लोग रोजाना संक्रिमत हो रहे हैं। ऐसे में हम सबको मिलकर इस लडाई में सहयोग करना होगा।

बराड़ ने लोगों से आग्रह किया कि वे उम्र 45 साल हो गई है, वे सभी वैक्सीन लगवाएं। प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान बहुत अच्छा चल रहा है। बराड़ ने उम्मीद जताई कि जल्द ही 18 से 44 साल के लोगों को भी वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों को कई तरह की छूट दी है। लोगों को इस छूट का नियमों में रहकर फायदा लेना होगा। यह हमारा फर्ज है कि हम भीड़ न जुटाएं। बिना मास्क और सैनिटाइजर के बाहर न निकलें। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।

बराड़ ने कहा कि कोरोना कफ्र्यू के दौरान जरूरतमंद लोग उनसे मदद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह मास्क के अलावा सैनिटाइजर और राशन जरूरतमंदों को देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना कफ्र्यू को सोच समझकर लगाया है। लोगों को कोरोना की चेन तोडऩे में सरकार का सहयोग करना चाहिए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...