धर्मशाला- राजीव जस्वाल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दो दिनों में सभी शहरों में डीएमके के खिलाफ धरना प्रदर्शन व चक्का जाम करेगी। तमिलनाडू में छात्रा की मौत का कोई सरकार संज्ञान नहीं ले रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रा को न्याय दिलवाकर रहेगी और इसके लिए जेलों को भरना पड़ा जेलों को भी भरेंगे और आंदोलन को तेज करना पड़ा तो वो भी करेंगे। पूरे प्रदेश व देश में आंदोलन किया जा रहा है।
धर्मशाला महाविद्यालय के इकाई सचिव निकिता डढवाल, प्रांत सह मंत्री अभिषेक, सीयू इकाई सचिव उरवी ने कहा तमिलनाडु के तन्जापुर में स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा लावण्या के साथ स्कूल प्रशासन की ओर से धर्मांतरण करने को मजबूर किया। जब इनकार किया तो उसे प्रताड़ित किया गया।
19 को वह कीटनाशक पी लेती है। मृत्यु से पहले वह वीडियो बनाती है कि उसको आत्महत्या को मजबूर किया। सुविधाओं के लालच दिया जा रहा था। ऊपर से वहां की डीएमके सरकार उस होस्टल की वार्डन को सम्मानित करती है। ऐसे मिसनरी स्कूल धर्मांतरण का काम कर रहे हैं। हमने इसका विरोध किया हमारे कार्यकर्ताओं को जेल में भेज दिया गया। आप अपनी जेलें खाली रखें एवीबीपी आ रही है।
लड़की के माता पिता ने बयान दिया है कि सही नही हुआ। अभिषेक ने कहा मिशनरी स्कूल ऐसा काम कर रहे हैं। पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा। इस मामले में किसी सरकार का आज दिन तक कोई बयान नहीं आया। जबकि छात्रा की मौत से धर्मांतरण का सच सामने आ गया।