जालंधर, भूपेंद्र राजू
जालंधर में ढाबे की आड़ में शराब और नशे का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार वह इस धंधे को पिछले 4 सालों से चला रहा था।
सी.आई.ए. स्टाफ 1 ने अनूप नगर में नाकाबंदी दौरान नरिंदर उर्फ बाबा पुत्र हिन्द पाल निवासी अनूप नगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी लैदर कांप्लैक्स में ए वन नाम का ढाबा चलाता है, जिसकी आड़ में अपने काले धंधे को सालों से चला रहा है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।