देहरा – शिव गुलेरिया
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में दिनांक 29/8/2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा रमन कुमार सेवानिवृत प्राचार्य ने मुख अतिथि के तौर पर शिरकत की। मुख्य अतिथि एवम अन्य शिक्षा ने सर्व प्रथम मेजर ध्यान चंद के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की।
मुख्य अतिथि महोदय ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि यह दिन हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले महान खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद जी की याद में उनके जन्म दिवस पर मनाया जाता है। उन्होंने छात्रों को खेलों में भाग लेने के लाभ बताए तथा अपने जीवन में प्राप्त सफलता का श्रेय भी खेल को ही दिया। उन्होंने छात्रों को खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का भी आह्वान किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डा अंजू रानी चौहान ने भी छात्रों का उत्साह बढ़ाया तथा उन्हें हाकी सम्राट मेजर ध्यान चंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की, साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों से खेल प्रतियोगिताओं हेतु कड़ी मेहनत करने के लिए उनकी पीठ थपथपाई।
इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा इंटर फैकल्टी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें विभिन्न संकायों की दस टीमों ने भाग लिया। कब्बडी में कंप्यूटर विज्ञान संकाय तथा बॉलीबॉल में विज्ञान संकाय की टीम विजेता रही। इसके अलावा बैडमिंटन, चैस, टेबल टेनिस और वेट लिफ्टिंग आदि खेलों का आयोजन भी किया गया जिसमे महाविद्यालय की छात्राओं ने भी भाग लिया।
खेल प्रतियोगिताओं का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख प्रोफेसर सुशील भारद्वाज ने किया तथा वरिष्ठ प्रोफेसर डा स्वदीप सूद, डा गुलशन धीमान, प्रोफेसर बृजेश रनौत, प्रो कंचन रनौत, प्रो सुनीता शर्मा, प्रो संजीव जसवाल, प्रो संजीव ठाकुर, प्रो जगदीप, प्रो राजीव ठाकुर, प्रो सुरेश राणा, प्रो बलवित, प्रो पीतांबर सिंह, डा आरती कौशल, डा कुशमाक्षी पटियाल, डा शर्मिता पठानिया, डा पूर्णेंदु बैंस, डॉ शगुन नाग, डा शैलजा सूद, डा कपिल सूद, प्रो वंदना राणा, रमेश भट्टी तथा राज कुमार मनकोटिया आदि ने विभिन्न खेलों का संचालन एवम निरीक्षण किया तथा जज की भूमिका भी निभाई।