डॉक्टर-इंजीनियर से आगे जानिए, साइंस स्टूडेंट्स के लिए टॉप करियर विकल्प

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

समय तेजी से बदल रहा है और इसके साथ ही करियर की दिशा भी। हाल ही में 12वीं कक्षा का रिजल्ट आया है, जिसके बाद अभिभावक और बच्चे लगातार सोच रहे हैं कि आखिर कॅम्पीटिशन के दौर में उनके लिए किस फील्ड का चुनाव बेहतर रहेगा।

अगर आपने साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास की है, तो आपके पास करियर को लेकर कई विकल्प हैं। सबसे पहले तो यह समझना जरूरी होगा कि आज के समय में आपके पास केवल डॉक्टर या इंजीनियर बनने का ही रास्ता नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज़्यादा विकल्प उपलब्ध हैं, जो न केवल भविष्य के लिहाज़ से बेहतर हैं, बल्कि रुचि और टैलेंट को भी तराशते हैं।

इस बात में कोई दोराय नहीं कि इंजीनियरिंग आज भी एक मजबूत विकल्प है, लेकिन अब छात्रों को पारंपरिक शाखाओं जैसे सिविल या मेकेनिकल के साथ-साथ नई शाखाओं पर ध्यान देना चाहिए, जैसे कि आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ओर कदम बढ़ा सकते हैं, यहां आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बीटेक या बीएससी कर सकते हैं।

डेटा साइंस और मशीन लर्निंग भी आपके करियर को बेहतर बनाने में काफी मददगार होंगे या फिर अगर आप रुचि रखते हैं, तो रोबोटिक्स और ऑटोमेशन में भी आगे की पढ़ाई कर सकते हैं, आप बीटेक (रोबोटिक्स और ऑटोमेशन इंजीनियरिंग) या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। जाहिर है टेक्नोलॉजी के दौर में ये क्षेत्र भविष्य की बड़ी कंपनियों और स्टार्टअप्स की रीढ़ बन चुके हैं।

डाक्टरी ही क्यों?

इसके अलावा फिजिक्स, केमिस्ट्रिी और बायोलॉली वालों के लिए एमबीबीएस या बीडीएस हमेशा से शीर्ष विकल्प रहे हैं, लेकिन आज मेडिकल फील्ड इससे कहीं आगे बढ़ चुका है। आप बायोटेक्नोलॉजी, जीनोमिक्स और जेनेटिक इंजीनियरिंग, क्लीनिकल रिसर्च, न्यूट्रिशन साइंस या फिर पैरामेडिकल और फिजियोथेरेपी कोर्सेस के बारे में भी विचार कर सकते हैं।

यह भी बढिय़ा विकल्प

साथ ही आपके लिए आईटी इंडस्ट्री भी तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है। आप बीसीए, बीएसई आईटी या सर्टिफाइड कोर्सेज जैसे Python, Ethical Hacking, Cloud Computing के जरिए भी शानदार करियर बना सकते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...