
इंदौरा, व्यूरो
इंदौरा विधानसभा से ताल्लुक रखने वाली एक 24 साल की विवाहिता डोकरी जांच के लिए पठानकोट चिकित्सा अस्पताल गई लेकिन वापस घर नहीं लोटी। विवाहिता के गुम होने से इलाके में हाहाकार मच गया। बता दे कि किरण देवी पत्नी गौरव जरियाल गांव नसवाल इंदौरा की रहने वाली है।एक विवाहिता अपनी डॉ जांच के लिए चिकित्सा अस्पताल में दिनांक 8 2 2021 को गई थी।
यहां पर उसने अपने टेस्ट करवाएं और अपने पति को फोन किया कि उसकी टेस्ट की रिपोर्ट 2 घंटे बाद मिलेगी तो पत्नी ने कहा कि तुम वही अस्पताल में रहो और रिपोर्ट लेकर ही आना। कि उसकी बात फोन पर करीब 12 49 पर हुई थी लेकिन उसके बाद करीब 1:00 बजे के बाद जब गौरव ने अपनी पत्नी को फोन किया तो फोन स्विच ऑफ आ रहा था।यह जानकारी किरण के पति गौरव ने पुलिस थाना पठानकोट में अपनी शिकायत में दी है।
वहीं गौरव ने शिकायत पत्र में कहा है कि शायद कोई व्यक्ति ने उसको लूटने की नियत से ले गया है, के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। इलाके में यह खबर सुन सभी के अंदर डर का माहौल पैदा हो गया है । कि कैसे कोई लड़कियों को अकेले घर से बाहर भेजे। सभी इलाके के वासी किरण देवी की सलामती की दुआ मांग रहे हैं कि किरण सही सलामत घर को लोट आए।
वही घर वालों ने किरण देवी के नाम से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली है कि उक्त विवाहिता किसी को मिले तो 9418577410 पर संपर्क उसके बारे में बताएं।
