डीएवी स्कूल तियारा में मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव पर किया जागरूक, काउंसलर विपिन शर्मा ने अभिभावकों को किया जागरूक, पीटीएम में अध्यापकों ने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट दी।
तियारा – अमित शर्मा
डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में वीरवार को पीटीएम के दौरान बच्चों और उनके अभिभावकों को मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव पर जागरूक किया गया।
इस दौरान पटियाला के निजी स्कूल में फिजिक्स के लेक्चरर एवं काउंसलर विपिन शर्मा ने बच्चों को मोबाइल फोन का कम इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि ज्यादा मोबाइल फोन देखने से बच्चों की आंखें खराब होने के साथ उन पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी पढ़ता है, इससे बच्चों में चिड़चिड़ापन और तनाव भी आ जाता है।
अभिभावकों को भी बच्चों पर नजर रखने को कहा कि वे क्या देखते हैं। इससे सरवाइकल, मानसिक रोग, सिरदर्द जैसी समस्याएं आ जाती हैं।
इस दौरान अध्यापकों ने अभिभावकों को बच्चों की प्रगति रिपोर्ट भी सौंपी। प्रिंसिपल एकता अत्री ने भी अभिभावकों से बच्चों को मोबाइल फोन न देने की अपील की।
अध्यापकों ने लगाई छबील
डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में वीरवार को पीटीएम के मौके पर छबील लगाई गई। इस दौरान बच्चों, अभिभावकों और राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए छबील पिलाई गई। बच्चों को बिस्किट भी दिए गए। स्कूल प्रिंसिपल एकता अत्री ने भी स्टाफ सदस्यों के साथ छबील का पानी पिलाया।