नगरोटा सुरियाँ – शिव गुलेरिया
आज सीबीएसई की 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित हुआ ! जिसमें डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरियां के आदित्य धीमान 95% अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहा अनन्या ठाकुर 91% अंक लेकर द्वितीय स्थान , 87% अंक लेकर हिमांशु तृतीय स्थान पर रहा !
स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीयुत शेखर मोदगिल जी ने 10वीं क्लास के सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सभी शिक्षकों को और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।