हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड सीईटी-2025 की मेरिट सूची के आधार पर बची हुई सीटों को भरने के लिए दूसरी चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। सत्र 2025-27 के लिए शेष 1152 सीटों पर प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 23 से 25 सितंबर 2025 तक प्रतिदिन सुबह दस बजे से बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में आयोजित की जाएगी।
बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार अभ्यर्थियों की मेरिट सूची तथा श्रेणीवार आरक्षित बची सीटों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। काउंसिलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र (10वीं और जमा दो), हिमाचली मूल निवास प्रमाण पत्र, आरक्षित श्रेणी/उप-श्रेणी प्रमाण पत्र, आवश्यक शपथ पत्रों की मूल प्रति व सत्यापित प्रतियां साथ लानी होंगी।
शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. राजेश शर्मा के बोल
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. राजेश शर्मा ने बताया कि रिक्त सीटों के लिए कांउसिलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी प्रमाण पत्र और शपथ पत्र केवल डीएलएड सीईटी-2025 प्रोस्पेक्टस में दिए गए प्रारूप के अनुसार ही मान्य होंगे।