ब्यूरो – रिपोर्ट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डाहड का असुरक्षित भवन मानसून की पहली बारिश को भी सहन कर सका।
अगस्त 2012 में विद्यालय को समर्पित दो कमरों और बरामदे वाले इस भवन में काफी समय से गहरी दरारें पड़ चुकी थीं।
स्कूल प्रशासन ने विभाग के आला अधिकारियों को कई बार लिखा परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई।
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन चंदेल ने प्रेस को जारी एक वक्तव्य में कहा कि 30 जून सुबह लगभग 6 बजे स्कूल चौकीदार ने उन्हें फोन करके यह जानकारी दी। स्कूल पहुंचते ही वहां पहले से ही प्रधानाचार्य और स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्यों व अभिभावकों ने त्वरित कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यह भवन पूरी तरह से गिर रहा है और इसकी मुरम्मत नहीं की जा सकती। इसके स्थान पर नया भवन बनाया जाए।