डाइट धर्मशाला में कला अध्यापकों के 61 पदों के लिए 20 दिसंबर से होगी काउंसलिंग

--Advertisement--

धर्मशाला- राजीव जस्वाल

कला अध्यापक के 61 पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान एवं डाइट धर्मशाला 20 दिसंबर से शुरू हो रही है। डाइट में काउंसलिंग प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा मोहिंद्र कुमार धीमान ने कहा कि 20 दिसंबर को जिला कांगड़ा 21 दिसंबर को जिला मंडी, कुल्लु, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, 22 दिसंबर को चंबा, ऊना, शिमला, सोलन व 23 दिसंबर को हमीरपुर, बिलासपुर व सिरमौर जिला के अभ्यार्थी भाग लेंगे।

श्रेणी अनारक्षित के 23 पदों पर निर्धारित सत्र/वर्ष 2007 तक के अभ्यार्थी भाग लेंगे। आर्थिक आधार पर पिछड़ा वर्ग के 7 पदों पर वर्ष 2007 तक के अभ्यार्थी, अनारक्षित स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रित के एक पद पर अप टू डेट, अनुसूचित जाति के 11 पदों पर वर्ष 2007 तक के अभ्यार्थी, अनुसूचित जाति बीपीएल/आइआरडीपी के 3 पदों पर वर्ष 2008 तक, अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित के एक पद अप टू डेट, अन्य पिछड़ा वर्ग के 8 पदों पर वर्ष 2007 तक के अभ्यार्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित के एक पद पर अप टू डेट, अन्य पिछड़ा वर्ग बीपीएल/आइआरडीपी के 3 पदों पर वर्ष 2008 तक के अभ्यार्थी, अनुसूचित जनजाति के 2 पदों पर वर्ष 2007 व अनुसूचित जनजाति बीपीएल/आइआरडीपी के एक पद पर वर्ष/सत्र 2008 तक के अभ्यार्थी काऊंसलिंग में भाग लेंगे।

काऊंसलिंग के उपरांत कोई भी प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यार्थी मूल प्रमाण पत्रों के साथ-साथ एक सेट प्रति हस्ताक्षरित लेकर ही प्रक्रिया में उपस्थित हों। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया में कोरोना के नियमों की प्राथमिकता के आधार पर अनुपालना की जाएगी। काउंसलिंग स्थल में सैनिटाजर की उचित व्यवस्था की जाएगी। काउंसलिंग में आने वाले सभी अभ्यर्थियों को सख्त निर्देश रहेंगे कि मास्क पहनकर ही स्थल पर आएं, बिना मास्क किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...